Thursday, 27 July 2017

रानिदाह जल प्रपात


रानिदाह एक अद्भुत


जशपुर एक एसी जगह में बसा है जहाँ से जल धारा  हर एक सीजन में अपना रंग परिवर्तित करती है यह   पिकनिक के लिए अच्छा है बहुत से परिवार जंगल और पहाड़ियों के बीच में स्थित मौके का आनंद लेते हैं। पानी के पूल कि एक प्राकृतिक दृश्यों आगंतुकों की खुशी को बया करती है । एच्केला के पास एच.क्यू से यह शायद ही 12 किलोमीटर है | 

Fig. Ranidah Waterfall

कहा जाता है इसी जगह पे जशपुर की रानी जिसके पांच भाई और कुछ सहेलियां  थी. जब रानी ने छलांग लगा ली थी. फिर उसको बचने के लिए उसकी सहेली पूछे भागी और रानी तो डूब गई लेकिन उसकी सहेली वही पत्थर बनी बैठी है ऊपर में और उसके पंच भाई आपको रास्ते में दिख जाएंगे 


Fig. Paanch Bhai on the route of Ranidah Waterfall



कभी जशपुर पधारें के देखें इस अद्भुत नज़ारें जो की सितम्बर से जनवरी तक अच्छा समय होता है यात्रा हेतु  

 Ranidah Waterfall
Ranidah loation