Wednesday, 16 May 2018

राजपुरी वॉटरफॉल

Rajpuri Waterfall

राजपुरी वॉटरफॉल जशपुर के उपरी घाट में बसा हुआ है जो की बगीचा से 5 की.मी. दूरी पर है |बरसात से शुरू हो जाती है इसकी सुन्दरता दिखने. लोग अक्सर नव वर्ष में हर्षो उल्लाष के साथ आते है और मनोरंजन के साथ-साथ यहाँ विराजमान शिव जी के दर्शन कर के अपना व् वर्ष का आरंभ करते है |

Fig. Rajpuri Waterfall

जशपुर पाट में यह झरना उपरी घाट को अपना जल अर्पित करता है जिससे यह पाट हरयाली बनाये रखता है और यह पाट ही सबसे ज्यादा कृषि पैदावार रखता है |